Daesh NewsDarshAd

झारखंड में युवा सहायक पुलिसकर्मियों की आवाज़ को लाठी से कुचलना चाहती है हेमंत सरकार- भाजयुमो

News Image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास के बाहर सैलरी में बढ़ोतरी और स्थाई नौकरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्पेशल पुलिस के कर्मचारियों पर झारखंड पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

सहायक पुलिस कर्मियों द्वारा कांके रोड स्थित सीएम आवास को घेरने की कोशिश की, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया।

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में हेमंत सोरेन की युवा विरोधी सरकार के खिलाफ धुर्वा गोलचक्कर में पुतला दहन किया गया।

इस अवसर पर शशांक राज ने कहा, ये ठगबंधन भ्रस्टाचारी सरकार हमेशा से युवा विरोधी रही है।

5 लाख नौकरी और जल , जंगल और जमीन के नारे पर बनी सरकार में सिर्फ युवाओं को ठगने छलने का काम किया है।

इनपर लाठी चार्ज करवा कर युवाओं की आवाज़ को कुचलने के काम कर रही है हेमंत सरकार।

भाजयुमो इसका पुरज़ोर विरोध करता है और आगामी विधानसभा में झारखंड के युवा इस लाठी का जवाब अपने वोट से देंगे।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image