# झारखंड मुख्यमंत्री मैंया सम्मान योजना के लाभुक की उम्र सीमा को 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष किया गया ... अब 18 साल को महिलाओं को भी मिला लाभ
# सहायक पुलिस कर्मियों के विभिन्न मांग सहित एक वर्ष सेवा विस्तार किया गया , 13 हजार रुपए प्रति माह , 4 हजार प्रति वर्ष वर्दी भत्ता , मेडी क्लेम 50 हजार को बढ़ा कर एक लाख और 4 लाख का दुर्घटना बीमा मिलेगा , अवकाश मिलेगा , महिला कर्मियों के भी अवकाश का लाभ मिलेगा।
# बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्य योजना की स्वीकृति
# शक्ति सदन योजना की स्वीकृति
# डोकरा पेंटिंग के विकास के लिए अध्ययन ,अनुसंधान के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट अहमदाबाद का चयन
# झारखंड मिल्क फेडरेशन के तहत ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को तीन रुपए की दर से मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को बढ़ा कर 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि किया गया
# बिरसा पीएम फसल बीमा योजना के अंतिम तिथि को बढ़ाने की स्वीकृत
# गढ़वा शाहपुर पथ के लिए 77 करोड़ की स्वीकृति
# अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए रांची के करम टोली में आवास
# अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए रांची के विमेंस कॉलेज के पास बनेगा हॉस्टल
# अनुसूचित ,जाति ,जनजाति के छात्रावास निर्माण , संचालन एवं प्रबंधन के लिए योजना में संशोधन की स्वीकृति
# झारखंड लोकसेवा आयोग के विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े मामले के लिए 29 करोड़ की स्वीकृति
# आर्थिक रुप से कमजोर नागरिक के लिए सर्टिफिकेट निर्गत करने से जुड़े प्रावधान में संशोधन की स्वीकृति
# मुख्यमंत्री ट्रांस जेंडर पेंशन योजना में संशोधन की स्वीकृति
# राज्य में रेप एवम पोस्को मामले के निष्पादन के लिए 22 फास्ट ट्रैक कोर्ट के संचालन को जारी रखने का निर्णय लिया गया
# हजारीबाग के बड़कागांव में 98.055 एक एनटीपीसी को लीज बंदोबस्ती के लिए सशुल्क स्वीकृति
# न्यायदेश से 1991 के जनगणना कर्मियों के समायोजन की स्वीकृति
# राज्य योजना के तहत सावित्री बाई किशोरी योजना के तहत निजी स्कूल में आरक्षित सीटों पर बच्चियों का नामांकन 8 वी क्लास में भी सुनिश्चित करने की स्वीकृति
# झारखंड मोटर यान संवर्ग नियमावली को स्वीकृति
# अमृत मिशन के तहत 143 करोड़ की लागत से गढ़वा के वंशीधर में प्रशासनिक योजना की स्वीकृति
# झारखंड विधानमंडल सदस्यों के वेतन भत्ता एवं पेंशन में संशोधन की स्वीकृति
# पथ प्रमंडल दुमका में 20 किलोमीटर सड़क के लिए 32 करोड़ की स्वीकृति
# झारखंड के सरकारी स्कूल में 9 से 12 तक के सभी छात्रों को मिलने वाले पोषक राशि में बढ़ोतरी ...600 को बढ़ा कर 1200 रुपए किया गया
# स्वास्थ्य विभाग के तहत नर्सिंग डायरेक्टरेट के लिए पद सृजन की स्वीकृति
# झारखंड के विश्व विद्यालय में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए नियम में संशोधन की स्वीकृति
# मिशन सक्षम आग्नबादी के तहत आग्नबाड़ी केंद्र में शौचालय निर्माण के लिए प्रति केंद्र 35 हजार और पेयजल के लिए 20 हजार की स्वीकृति
# विश्रामपुर में NH 98 पर सड़क निर्माण के लिए 97 करोड़ की स्वीकृति
# पूर्व सीएम , मंत्री के सहायक के वेतन भत्ता में संशोधन की स्वीकृति 43 हजार को बढ़ा कर 44900 के साथ बाकी भत्ता भी मिलेगा
# झारखंड गव्य तकनीकी संवर्ग नियमावली 2024 की स्वीकृति
# ग्राम स्तर पर काम करने वाली सभी जल सहिया को दो हजार रुपए प्रति माह मानदेय देने की स्वीकृति , पहले एक हजार प्रति माह मिलता था
# मेदिनी नगर में अनुसूचित जाति के छात्र और छात्रा के लिए छात्रावास के निर्माण की स्वीकृति
# ग्रामीण स्तरीय सहिया , सहिया साथी को राज्य योजना मद से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की स्वीकृति सहित को एक हजार से बढ़ा कर दो हजार , सहिया साथी को 50 रुपए प्रति दिन
#’ झारखंड में 180 मदरसे और 11 संस्कृत विद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को ओपीएस का लाभ
# रिम्स रांची में MRI मशीन खरीदने के लिए नियम शिथिल करने की स्वीकृति
# एक अप्रैल 2019 से पहले झारखंड में पंजीकृत वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से जुड़े मामले की स्वीकृति
# अधिवक्ता कल्याण निधि समिति द्वारा अब 14 हजार मासिक पेंशन मिलेगा , जो अपना लाइसेंस सरेंडर करते हैं
# झारखंड अधिवक्ता कल्याण समिति द्वारा निबंधित नए अधिवक्ता को मिलने वाला स्टाइपेन को एक हजार से बढ़ा कर पांच हजार किया गया , इसकी 50% राशि राज्य सरकार देगी
# राज्य सरकार द्वारा निबंधित अधिवक्ताओं को मेडिकल और एक्सीडेंटल इंश्योरेंस राज्य सरकार के द्वारा दिया जायेगा , प्रति अधिवक्ता 6 हजार की राशि प्रति अधिवक्ता, 15 हजार अधिवक्ता के लिए राज्य सरकार राशि का भुगतान करेगी।