मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज झारखंड के प्रोजेक्ट बिल्डिंग में कैबिनेट की दूसरी बैठक आहूत की गई जिसमे कुल 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी।
श्रावणी मेला के विधि व्यवस्था के लिए 27 अस्थाई मेला ओपी और 17 अस्थाई ट्रैफिक आउट पोस्ट की स्वीकृति 19.08.24 तक के लिए सुनिश्चित की गई।
वित्त विभाग के तहत राज्य सरकार के मंत्री और पदाधिकारी गण के लिए मोबाइल क्रय और रिचार्ज कूपन की अधिसीमा को स्वीकृति मिली ,
मंत्री , राज्यमंत्री मोबाइल सीमा 60 हजार रूपए और रिचार्ज कूपन 3 हजार प्रतिमाह तय किया गया।
एनपीएस में संशोधन की स्वीकृति , राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ,
हजारीबाग में नर्सिंग कॉलेज के लिए पद सृजन की स्वीकृति मिली, कुल 45 पद स्वीकृति किए गए।
पश्चिमी सिंहभूम में नर्सिंग कॉलेज के लिए 42 पद सृजित किए गए।
वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी को राज्य 20 सूत्री का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
झारखंड राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय में सभी प्राध्यापक के रिक्त पदों पर संविदा पर नियुक्ति की नियमावली की स्वीकृति दो वर्ष या 70 वर्ष की आयु तक प्राध्यापक को 2.50 लाख , सह प्राध्यापक के लिए 2 लाख प्रति माह की स्वीकृति मिली।
झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना से जुड़े लाभुक को परिचय पत्र से जुड़ी , अनुमानित लाभुक की संख्या एक करोड़ , कुल 20 करोड़ व्यय अनुमानित तय किया गया।
मुख्यमंत्री बहन बेटी योजना के नामकरण में संशोधन कर झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना किया गया ।
झारखंड के पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए आवासीय आवासन के निर्माण से जुड़ा मामला भी आज के कैबिनेट मे सामने आया।