Desk- सावन शुरू होने से पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ बाबा नगरी देवघर पहुंचे. दोनों ने धार्मिक आस्था के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान मंदिर में भगवान भोले शंकर की जयकारा के नारे लगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने बाबा मंदिर में भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। मीडिया से बात करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबा की नगरी आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है वह यहां पहले भी अपने परिवार के साथ आते रहे हैं और अभी भी आए हैं तो उन्होंने पूजा अर्चना के साथ ही मानव जीवन की बेहतरी की कामना की है. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ मेले की तैयारी को लेकर भी चर्चा की और कई तरह के निर्देश दिए.