Desk - झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपना नामांकन का पर्चा भर दिया है. उन्होंने एक बार फिर से बरहेट विधानसभा के लिए नामांकन पत्र भरा है.
नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं प्रकट की है.
हेमंत सोरेन ने लिखा कि अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो, चांद-भैरव की क्रांतिकारी भूमि बरहेट विधानसभा से नामांकन पत्र दाखिल करने का परम सौभाग्य मिला।
वीर शहीदों और महान क्रांतिकारियों के सपनों का झारखण्ड हमें बनाना है। आप और हम - सब मिलकर झारखण्ड रूपी पेड़ की जड़ों को सींच कर इसे विराट बनायेंगे।
झारखण्ड विरोधियों और षड्यंत्रकारियों के सामने न मैं कभी झुका हूं, न झारखण्ड को कभी झुकने दूंगा।
जय झारखण्ड!
जीतेगा झारखण्ड!🏹🏹
बताते चलें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है इसके लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा.