Daesh NewsDarshAd

झारखण्ड CM हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से की मुलाकात, जाने क्या हुई बात..

News Image

Desk- झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान हेमंत सोरेन ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की है.इसकी जानकारी हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है.इस मुलाक़ात के दौरान उनकी पत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन भी साथ रही. प्रधानमंत्री से मुलाकात में हेमंत सोरेन ने झारखण्ड की विकास संबंधी योजनाओं की चर्चा की है. इससे पहले हेमंत सोरेन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ मुलाक़ात की थी.

 बताते चलें की जमीन घोटाला में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था, जिसकी वजह से उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन्होंने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनवाया था.बाद में झारखंड हाई कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई.  जेल से निकलने के बाद उन्होंने फिर से खुद मुख्यमंत्री बनने का निर्णय किया. इस निर्णय के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बाद में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वे कैबिनेट विस्तार और विधानसभा में बहुमत हासिल कर चुके हैं उसके बाद दिल्ली दौरे पर निकले हैं. कुछ महीनो में झारखंड में विधानसभा चुनाव है इसे लेकर हेमंत सोरेन एक्टिव नजर आ रहे हैं.इस कड़ी में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से उन्होंने मुलाकात की है.

 वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image