राजधानी रांची के अपर बाजार के एक कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी की मांग की गई है.यह रंगदारी अमन साहू के नाम पर मांगी है.पैसा नहीं देने पर पूर्व परिवार को खत्म करने की धमकी दी है.इस मामले में कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, हालांकि अमन साहू के नाम से एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें दावा किया है कि अमन साहू के नाम पर कोई और रंगदारी की मांग कर रहा है.इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.
दरअसल प्रज्वल गुप्ता की अपर बाजार में तेल डालडा की दुकान है.इस दुकान से ही अपने परिवार का भरण पोषण करते है,धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार डर और दहशत में जीने को मजबूर है,पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.गुप्ता को एक दिन पूर्व अहले सुबह कॉल आया था जिसमें खुद को अमन का गुर्गे बताया,एक करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी है....
बाद में एक पोस्ट अमन साहू और मंयक सिंह के नाम से सांमने आया है.जिसमें लिखा है कि अमन साहू के नाम पर छोटकू अपराधी रंगदारी की मांग कर रहे है.ऐसे लोगों को अमन साहू सज़ा देगा.अमन गैंग कभी कभी किसी कारोबारी से रंगदारी नहीं मांगता है.अमन गंगा कोयला,बालू,ठेकेदार और अन्य बड़े ठेकेदार से रंगदारी वसूलता है.जो भी संगठन अमन के नाम का इस्तेमाल कर रहे है.वैसे लोगों को खोज कर संगठन कार्रवाई करने का काम करेगा।