Daesh NewsDarshAd

झारखंड निर्वाचन सदन में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी दी कि लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में मतदान प्रतिशत 65. 40 रहा है....

News Image

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा की मतगणना के दिन पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इस आंकड़े में थोड़ा इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि सभी ईवीएम स्क्रूटनी के बाद स्ट्रांग रूम में सील किये जा चुके हैं. स्ट्रांगरूम त्रिस्तरीय सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में है. उन्होंने कहा कि छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा।

जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र : यहां सर्वाधिक 67.68 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां 67.87 फीसदी पुरुष मतदाताओं और 67.49 फीसदी महिला मतदाताओं ने वोट डाला है. पुरुष मतदाताओं ने महिलाओं से 0.38 फीसदी अधिक मतदान किया है,

रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र : यहां 65.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.53 और महिला मतदाताओं ने 65.20 फीसदी मतदान किया है. इस तरह महिलाओं से पुरुष मतदाताओं ने 0.33 फीसदी अधिक मतदान किया है।

गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र : यहां 67.23 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 65.00 और महिला मतदाताओं ने 69.60 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 4.60 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है।

धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र : यहां 62.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यहां भी पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है. यहां पुरुष मतदाता 61.82 और महिला मतदाताओं ने 62.33 फीसदी मतदान किया है. इस तरह पुरुष मतदाताओं से 0.51 फीसदी अधिक मतदान महिलाओं ने किया है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक झारखंड में 129 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती की गयी है.

  2019 की तुलना में अधिक वोटिंग

 

लोकसभा चुनाव 2024 मतदान प्रतिशत 

रांची – 65.36

धनबाद – 62.06

जमशेदपुर – 67.68

गिरिडीह – 67.23

लोकसभा चुनाव 2019 मतदान प्रतिशत 

रांची – 64.49

धनबाद – 60.47

जमशेदपुर – 67.19

गिरिडीह – 67.12

Darsh-ad

Scan and join

Description of image