Join Us On WhatsApp

क्षेत्र-भ्रमण : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया चतरा जिले का दौरा , कम मतदान प्रतिशत वाले कई बूथों का किया निरीक्षण...

Jharkhand Election Commission Ground Visit

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में चतरा जिले के सिमरिया व चतरा विधानसभा क्षेत्रांतर्गत क्रमशः मयूरहंड प्रखंड व प्रतापपुर प्रखंड के कम मतदान प्रतिशत वाले आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम मयूरहंड प्रखंड के राजकीयकृत मंझगांवां बूथ नंबर 321 का निरीक्षण किया। मौके पर बूथ के बीएलओ से यहां पर मतदान प्रतिशत कम होने की जमीनी जानकारी ली। साथ ही बूथ अंतर्गत मृत, डुप्लीकेट एवं शिफ्टेड कोटि के मतदाताओं के बारे में विस्तार से जाना। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव का समय निकट है ऐसे में मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि सुधारने के लिए अब काफी कम समय है। इसलिए निर्देश दिया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में जुड़े सभी स्तर के पदाधिकारी और कर्मचारी अभियान मोड में हर प्रकार की त्रुटियों का निष्पादन करें। अस्पष्ट और ब्लैक एंड व्हाइट फोटो के स्थान पर रंगीन फोटो के अपडेशन का कार्य शत प्रतिशत कर लेने का भी निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय मयूरहंड बूथ नंबर 280, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय परासी बूथ नंबर 286, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनहरी बूथ नंबर 292 का भी भ्रमण किया। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनहरी बूथ नंबर 292 के परिसर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

उक्त मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चतरा श्री सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया श्री सन्नी राज, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वेदवंती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड श्री मनीष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री शकील अहमद सहित सभी संबंधित बूथों के सुपरवाइजर, बीएलओ एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp