पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेताओं समेत दूसरे राज्यों के नेताओं का भी बिहार दौरा जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर जा कर मुलाकात की। दोनों नेताओं में करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली। मुलाकात के बाद बाहर निकले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश से मुलाकात की है। उन्होंने नीतीश कुमार को फिट नेता बताते हुए कहा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार प्रसार की भी इक्षा जताई। पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बहुत दिनों बाद अच्छी मुलाकात हुई। हम बहुत ही आत्मीयता के साथ मिले और बातचीत की। एक बार फिर से सरकार बनाने की जद्दोजहद शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें -
उन्होंने कहा कि बिहार यह तय करेगा कि आगे चुनाव कैसे लड़ा जायेगा। NDA बिहार में सामूहिक रूप से चुनाव लड़ रहा है और एक नेतृत्व है तो निश्चित है कि यहां के लोग ही रणनीति बनायेंगे और हम सब मिलकर एक बार फिर बिहार में NDA की डबल इंजन सरकार बनायेंगे। वहीं सीएम नीतीश के तबियत को लेकर विपक्ष के आरोपों पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश पूरी तरह से फिट हैं और हमारी पुरानी आत्मीयता है। वहीं बिहार में चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी हमें जो आदेश देगी उसके हिसाब से जरुर हम भी बिहार में प्रचार के दौरान आयेंगे।
यह भी पढ़ें -