Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लोकसभा चुनाव ख़त्म होते ही झारखंड सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है....

Jharkhand Goverment Action Mode

राज्य की चंपाई सरकार ने एक अंचल अधिकारी (सीओ) सहित कई अफसरों पर कार्रवाई की मंजूरी सरकार दे दी है. इसके तहत राम प्रवेश कुमार, तत्कालीन अंचल अधिकारी, वलिपुर, धनबाद पर झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 के तहत एक वेतन वृद्धि पर रोक के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृति दी है. वहीं चन्द्रशेखर सिंह, जिनपर बीडियो सोनवर्षा में पदस्थापन के दौरान अनियमितता को लेकर विभागीय कार्रवाई चल रही थी. सेवानिवृति के बाद उनपर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद उनके पेंशन को रोकने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दी है।


जबकि अवधेश कुमार पांडेय, सेवानिवृत तत्कालीन, नगर आयुक्त, धनबाद पर पद पर रहते हुए गंभीर आरोप लगे थे. विभागीय जांच में इसे सही पाया गया. उनकी 5 फीसदी पेंशन की राशि की कटौती के प्रस्ताव को सरकार ने स्वीकृती दी है. वहीं डॉ अशोक कुमार पाठक, तत्कालीन सिविल सर्जन (बोकारो) पर विभागीय कार्रवाई की सरकार ने स्वीकृति दी है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp