झारखंड में पांचवें चरण की।टीटी। स्क्रूटनी4टी निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने मीडिया को उक्त जानकारी दी. झारखंड में पांचवें चरण में कुल 148 नामांकन फार्म जमा हुए, जिसमें 68 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. स्क्रूटनी के बाद 57 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 मई है. चतरा से 23, हजारीबाग और कोडरमा से 17 – 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक 8 प्रत्याशियों का नॉमिनेशन फॉर्म चतरा लोकसभा से रद्द हुआ है.
छठे चरण के लिए अब तक गिरिडीह से 13, धनबाद में 18, रांची में 17 व जमशेदपुर में 20 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 26 अप्रैल से 3 मई 2024 तक कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. शनिवार को स्क्रूटनी हुई जिसमें 23 प्रत्याशियों का नामांकन वैद्य पाया गया. वहीं 08 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया. सीताराम सिंह, रूपेश उरांव, नब्बू भुइयां, अनुज कुमार, उमेश गंझू, राजेश कुमार सिंह, सुचित्रा सिन्हा, अशेष सिंह का नामांकन रद्द हुआ है. ऐसे में अब अर्जुन दांगी (सीपीआई), काली चरण सिंह (भारतीय जनता पार्टी), दीपक कुमार गुप्ता (स्वतंत्र), डॉ. अभिषेक कुमार सिंह (निर्दलीय), केएन त्रिपाठी कांग्रेस, जय प्रकाश सिंह भोगता (निर्दलीय) व नागमणी (बहुजन समाज पार्टी) सहित कुल 23 प्रत्याशी बचे हैं।