भाजपा के द्वारा घोषणा पत्र के माध्यम से जारी गोगो दीदी योजना को लेकर झारखंड में जंग छिड़ गई है। जहां हेमंत सरकार के द्वारा मंईयां सम्मान योजना की लोकप्रियता तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा गोगो दीदी योजना ला रही है। और कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो गोगो दीदी योजना से 2100 रुपए देगी। इसके लिए पहले से फॉर्म भरा जा रहा है। कहा गया कि जनवरी से ही रजिस्टर्ड महिलाओं को गोगो दीदी योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
इसे लेकर भाजपा के विधायक व नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी ने कहा गोगो दीदी योजना से झामुमो घबरा गई है। अपने तुगलकी फरमानों से अधिकारियों पर दबाव बनाकर इस योजना के बारे में महिलाओं को जन जागृत करने के उद्देश्य से उतरी भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने का प्रयास कर रही है।
दूसरी ओर हेमंत सरकार इसे गलत मान रही है। उसका कहना है कि इस तरह का प्रलोभन अवैध है। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि गोगो दीदी योजना के फार्म में रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं है तो यह साफ तौर पर प्रतीत होता है कि फर्जी है। ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व है कि इस फर्जीवाड़ा को बंद कराए।
बता दे कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गोगो दीदी योजना को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस तरह से चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन हो रहा है। कोई भी योजना के संबंध में चुनाव से पहले नहीं भराया जा सकता, जिन्हें चुनाव के बाद लागू किया जाना है।