रांची तैयार हो जाएं। कल यानी 3 अगस्त से शिविर लग रहा है। इसमें जाकर फार्म भर दें। इसके बाद हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। यह पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आएगा। दरअसल, महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सरकार ने शुरू की है। इसके तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।
15 तक पैसा मिलेगा
प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी। यह सरकार की बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना है। योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि योजना का लाभ लेने से एक भी योग्य महिला नहीं छूटे।