Daesh NewsDarshAd

झारखंड माध्यमिक शिक्षक के अनशन के तीसरे दिन शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभागीय संयुक्त सचिव ने अनशन स्थल पर दिया लिखित पत्र...

News Image

आज दिनांक 7 अगस्त 2024 को एम ए सी पी, छठे वेतनमान की विसंगति और अंतरजिला स्थानांतरण की मांग को लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का चल रहा आमरण अनशन आज तीसरे दिन वार्ता के पश्चात लिखित पत्र के आलोक में तात्कालिक रूप से स्थगित किया गया, शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के निर्देश पर शिक्षा सचिव द्वारा संघीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अंतर्विभागीय बैठक कर आगे की कार्रवाई करने का पत्र अनशन स्थल पर शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंद किशीर लाल द्वारा भेजवाया गया, इस दौरान खिजरी विधायक भी अनशन स्थल पर मौजूद रहे, विभागीय मंत्री और शिक्षा सचिव के अनशन खत्म करने के अनुरोध पर लिखित पत्र के आलोक में संघ ने तत्काल सकारात्मक वार्ता होने तक के लिए आंदोलन स्थगित किया और संघ ने घोषणा की कि लिखित पत्र के अनुसार यदि सात दिनों के अंदर सकारात्मक बात नही होती है तो स्वतंत्रता दिवस के बाद पुनः अनशन शुरू कर दिया जाएगा,

इससे पहले आज आंदोलन का तीसरा दिन हजारों की संख्या में शिक्षकों की भीड़ के बीच संचालित हुआ, आज के अनशन स्थल पर पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, हजारीबाग, चतरा, रांची, रामगढ़, देवघर, खूंटी, लोहरदगा जिले के शिक्षक शामिल एक्स प्रसाद, जुबेर अंसारी, निर्मल कुमार, अनूप कुमार सिंह, शंकर राम, ग्रेबियल क्लारेंश, सुरेंद्र पासवान, महबूब आलम को विधायक राजेश कच्छप ने जूस पिलाया और अनशन स्थल से उठाया,

आज अनशन स्थल पर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, एम ए सी पी मोर्चा और अन्य सभी संवर्गो के शिक्षक संघ शामिल हुए, मंच संचालन सूरंजन कुमार ने किया,

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद, असादुल्लाह, दीपक दत्ता, सलीम सहाय तिग्गा, संतोष कुमार,, सुधीर दुबे , सुनील डूबे,धीरज कुमार, सुनील कुमार, बाल्मिकी कुमार, प्रभात कुमार, अजय साहू, गणेश प्रसाद,सगनेन टुड्डू, रमेश कुमार, सचिदानंद सिंह,विनय मांझी, उपेंद्र सिंह, असीम सिंह, आभा लकड़ा, माणिक प्रसाद,प्रेम शर्मा, संजय कुमार आदि शिक्षक प्रतिनिधि शामिल रहे और संबोधित किया

Darsh-ad

Scan and join

Description of image