RANCHI- खबर झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को लेकर है. गिरफ्तारी के बाद ED की टीम ने आलमगीर आलम को PMLA कोर्ट में पेश किया और वहां से 6 दिन का रिमांड उसे मिला है, यानी अगले 6 दिन तक ED की टीम आलमगीर आलम से पूछताछ करेगी.
बताते चलें कि मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी 35 करोड़ से ज्यादा के नगदी की बारामदगी के मामले में हुई है. यह नगदी उनके सचिव के नौकर के आवास से हुई थी. नगदी की बरामदगी के बाद ही सचिव और नौकर को गिरफ्तार किया गया था और फिर उनसे पूछताछ की गई थी. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मंत्री आलमगीर आलम को ED की टीम ने तलब किया था. और 2 दिन की पूछताछ के बाद ED की टीम ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया था. आज ED की टीम ने आलमगीर आलम को कोर्ट के के समक्ष पेश करते हुए रिमांड की मांग. कोर्ट ने 6 दिन का रिमांड तत्काल दिया है.