आज इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के समक्ष उपस्थित नहीं हुए आईएएस मनीष रंजन... उन्होंने ईडी कार्यालय भू राजस्व विभाग के कर्मचारी अनिल पांडेय के हाथों लेटर भेजकर इस बात की जानकारी दी और साथ ही एजेंसी से अगली तारीख देने की मांग की है।
ईडी के अधिकारी मनीष रंजन से टेंडर कमीशनखोरी मामले की पूछताछ करेंगे. दरअसल टेंडर कमीशनखोरी मामले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पीएस संजीव लाल और निजी सहायक जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन के खिलाफ 22 मई को समन जारी किया था. जारी समन में ईडी ने मनीष रंजन 24 मई को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था. ईडी ने मनीष रंजन को अपने और परिवार के सदस्यों की आय और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी साथ लाने को कहा था।