प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि कल सभी लोग पुराना विधानसभा के मैदान में जुटेंगे और वहां से पैदल मार्च करते हुए विधानसभा घेराव करने के लिए निकलेंगे समय लगभग 1:00 बजे।
पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ, झारखंड प्रदेश के द्वारा पिछले बार 253 दिन आंदोलन करने के बाद 12 मार्च 2024 को कैबिनेट से घोषणा की गई थी पर अभी तक उसे जमीनी स्तर पर लागू नहीं किया गया है। पंचायती राज विभाग के द्वारा एक लेटर निकाल कर जिसका पत्रांक संख्या 1594 , दिनांक 9.7.2024 को रोक भी दिया गया है। जिसके कारण स्वयंसेवकों में काफी आक्रोश है मजबूरी में अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए विधानसभा घेराव किया जाएगा
दिनांक 29.7.2024 से 2.8.2024 तक ।
संघ का मांग
1. 12 मार्च 2024 को कैबिनेट से की गई घोषणा को लागू की जाए।
2. पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार के संकल्प संख्या 1603, ज्ञापांक 742 दिनांक 15. 3.2024 को की गई घोषणा को लागू की जाए।
3. पंचायती राज विभाग का पत्रांक संख्या 1594 दिनांक: 9.7.2024 को अभिलंब निरस्त करते हुए चयनित पंचायत सहायकों का योगदान स्वीकृत कराया जाए।
4. संविदा संवाद कार्यकर्म में एवं चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरी की जाए।