Join Us On WhatsApp

झारखंड में आखरी और चौथे चरण में संथाल परगना के राजमहल , गोड्डा और दुमका संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर गुल आज थम गया।

Jharkhand Parliament  2024 Last Phase Election

इन तीनों संसदीय क्षेत्रों में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है। चुनाव आयेग के अनुसार, शुक्रवार को प्रत्याशी या उनके समर्थक डोर-टू-डोर जाकर अपने पक्ष में लोगों से मतदान की अपील कर सकते हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि चुनाव प्रचार आदि कार्य से चुनाव वाले संसदीय क्षेत्र राजमहल, गोड्डा और दुमका में बाहर से गए राजनीतिक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं को नियमानुसार वापस लौटना होगा।

तीनों सीटों पर 52 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजमहल में 14 और गोड्डा-दुमका में 19-19 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

6258 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव में 53,23,886 मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत एक जून को EVM में बंद करेंगे।

राजमहल ऐसा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र है,जहां पुरुषों से अधिक महिला मतदाता हैं। यहां कुल 17,04,671 मतदाताओं में से पुरुष मतदाता 8,51,165 और महिला मतदाता 8,53,496 हैं।

दुमका में कुल मतदाता 15,91,061 हैं, जिनमें पुरुष 7,99,045 और महिला मतदाता 7,92,010 हैं।

उसी तरह गोड्डा में कुल मतदाता 20,28,154 हैं, उनमें पुरुष 10,50,328 और महिला मतदाताओं की संख्या 9,77,809 हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp