Daesh NewsDarshAd

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन 3 जुलाई (बुधवार) को राज्य के नवचयनित 1500 प्लस टू के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे।

News Image

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह दिन के 12 बजे से धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में होगा।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल होंगे।

राज्य में वर्ष 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई थी।

बता दें कि प्रथम चरण में लगभग 1000 शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था।

झारखंड के नव चयनित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। गणित, इतिहास, हिंदी, अर्थशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी व वाणिज्य विषय के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image