Join Us On WhatsApp
BISTRO57

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय में inter state co-ordination की मीटिंग में बनी रणनीति...

Jharkhand Police Inter State Co-ordination Meeting




आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय में DGP अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में inter state co-ordination मीटिंग हुई । चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के तहत हुई इस मीटिंग में झारखंड के सारे सीमावर्ती राज्यो के प्रतिनिधिमण्डल ने भाग लिया। इस मीटिंग में बिंदुवार क्या क्या कारवाई हुई है और क्या किया जाना है इस पर गहन विचार विमर्श हुआ। 

उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और छत्तीसगढ़ के वरीय पुलिस अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया। जिसमे उन्होंने आज की बैठक में अपना अपना प्रेजेंटेशन, सलाह और अपना अपना आगे जो रोडमैप उसपर चर्चा की। इस बैठक में सभी बॉर्डर स्टेट के साथ इंटेलिजेंस शेयर किया जाना। नक्सल गतिविधियां और उनकी आगे की जानेवाली कार्यवाइयों को लेकर प्लान बनाना , बॉर्डर चेक पोस्ट को तैयार करना और जहां नहीं है वहां चेक पोस्ट को मल्टी डाइमेंशनल बनाकर तैयार करना। ताकि आने वाले समय में अपराधियों, क्रिमिनल्स, अवैध हथियार, गोला बारूद, शराब और मादक पदार्थो को पकड़ा जा सके। ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराया जा सके। 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp