पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कृषि, पशुपालन एवम सहकारिता विभाग द्वारा कई योजनाओं को बंद किया गया। रघुवर दास सरकार द्वारा चलाई गई योजना कृषि आशीर्वाद योजना को बंद किया गया. भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना किसान सम्मान निधि को बंद किया गया. कृषि बीमा योजना को भी बंद किया गया . सुखाड़ को लेकर भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग में पैसा भेजा जाता है लेकिन उसका उपयोग सही ढंग से नहीं किया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा 23 स्कीम चलाए जा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा चार साल में कोई भी योजना का लाभ उठा रही है।
विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कृषि क्षेत्र में कुल बजट का मात्र 28% ही राशि खर्च कर पाई है. पीएम सम्मान निधि के माध्यम से किसान के खाते में जाती है. साढ़े लाख किसान को इन योजनाओं से राज्य सरकार ने वंचित किया है. पूरे राज्य में बालू, खनिज संपदा का लूट खसोट हो रहा है. कांग्रेस, जेएमएम राजद की सरकार ने लूट खसोट किया है।