Daesh NewsDarshAd

झारखंड में एक साथ 42 बिल्डरों पर झारेरा की कार्रवाई, लगाया 30.75 लाख का फाइन

News Image

रांची. बिल्डरों के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद झारखंड रियल एस्टेट डेवलपमेंट अथॉरिटी (झारेरा) एक्शन मोड में है. एक के बाद बिल्डरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. झारेरा ने निर्माण प्रगति की तिमाही रिपोर्ट नहीं देने की वजह से बिल्डरों पर 30 लाख 75 हजार रुपए का आर्थिक दंड लगाया है. राज्य के विभिन्न शहरों के कुल 42 बिल्डरों पर दंड लगाया गया है. सबसे ज्यादा रांची के 22 प्रोजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट नहीं देने पर भी बिल्डरों को दंडित किया है. इसके अलावा धनबाद, बोकारो, देवघर, जमशेदपुर, आदित्यपुर, गम्हरिया, सरायकेला और चाईबासा के बिल्डरों पर भी कार्रवाई की गई.

बता दें कि झारेरा बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगाने को लेकर सख्त हो गया है. वहीं फ्लैट के खरीदारों द्वारा मिल रही शिकायतों के बाद अब झारेरा एक्शन मोड में है. रेरा ने सभी बिल्डरों को प्रोजेक्ट पूरा होने तक हर तीन महीने पर क्वार्टर रिपोर्ट देने को कहा है. वहीं प्रोजेक्ट में देरी होने की सूचना भी बिल्डरों को देनी है. इसके बावजूद बिल्डरों ने पिछले तीन क्वार्टर की रिपोर्ट जमा नहीं की थी.

इन बिल्डरों पर कार्रवाई :

रांची के प्रोजेक्ट, बिल्डरों पर लगाया गया दंड

रांची के ड्रीम रेसीडेंसी व रॉयल पाम्स, पुंदाग, सूर्यम टावर व श्रीराम रानी बगान बरियातू, सॉलिटेयर मेन रोड, रंजीत रेसीडेंसी अपर बाजार, अहिल्या इनक्लेव, हेहल, रामा दिनेश हवाई नगर, श्री शिवलीला हेसाग, रोज विला सुखदेव नगर, लेवेंडर अशोक नगर, भारद्वाज अर्पण टैगोर हिल रोड, निशेष अर्पण बरियातूरोड, ओक गार्डन कैलाश बाबूस्ट्रीट, उर्वशी हाइट कांके रोड, लक्ष्मी इनक्लेव अरगोड़ा, सुलक्षणा बाइ मौर्याहोम्स कटहल मोड़, तारा इनक्लेव अरसंडे कांके, बिमला इनक्लेव एंडएं संतायान मार्केट मोरहाबादी, सुलोचना कृपा गार्डन नामकुम और सिल्वर हाइट्स डोरंडा पर दंड लगा है.

अन्य शहरों के प्रोजेक्ट, बिल्डरों पर लगा दंड

दूसरे शहर में ऑरेंज इंपायर, जयंती इनक्लेव और संभव गैलेक्सी ब्लॉक ए व बी आदित्यपुर, शिवालया अपार्टमेंट, रॉयल इनक्लेव व एपी सिंह इनक्लेव धनबाद, श्री कृष्ण रिजेंसी, विष्णुगार्डन व नारायण इनक्लेव जमशेदपुर, अरिंदम, अंबेसिटी व मैजिस्टिक मां लक्ष्मी अपार्टमेंट चास, शिव नंदन इस्टेट हजारीबाग, महेश टॉवर गम्हरिया, यशोदा टावर व पंकज अपार्टमेंट जसीडीह, नव्या नमन भद्रा देवघर, अंबाराम सिटी बोकारो, ड्रीम पैराडाइज चांडिल व जमुना टॉवर चाईबासा शामिल हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image