झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि जब-जब चुनाव आता है भारतीय जनता पार्टी एक राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हिंदू मुस्लिम की राजनीति प्रारंभ कर देती है और वही राजनीतिक झारखंड में करना चाहती है जो देश के लिए समाज के लिए राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के जितने भी नेता है बड़े नेता छोटे नेता सभी द्वारा लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि संथाल में मुस्लिम घुसपैठ बढ़ रही है और उसी के नाम पर भाजपा हिंदू मुस्लिम मतभेद उत्पन्न कर राजनीति रोटी सीखना चाहती है और पुनः झारखंड में सत्ता हथियाना की सपना भारतीय जनता पार्टी देख रही है जो कदापि संभव नहीं है ।जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लगातार घुसपैठ की बात कर रहे हैं गृह मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी के पास है आखिर माननीय अमित शाह जी क्या कर रहे हैं क्या चाहते हैं देश के अंदर घुसपैठ हो रहा है इसका अर्थ है गृह मंत्री अमित शाह असक्षम है केवल दूसरे पर दोषा रोपण कर रहे है उन्हे देश हित में पद त्याग देना चाहिए।अगर घुसपैठ हो रहा है तो इसे पूरा पूरी अमित शाह का रोल संदेश के घेरे में है। सिर्फ अमित शाह सहित सभी भारतीय जनता पार्टी के नेता एक ही राग अलाप रहे है कि संथाल में घुसपैठ हो रहा है मुस्लिम घुसपैठ कर रहे हैं संख्या उनकी बढ़ रही है इस पर केंद्र सरकार को संवेदनशीलता एवं तत्परता दिखानी चाहिए।
डॉ कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले झारखंड में सत्ता वापसी संभव नहीं है भाजपा जनता को जितना भी दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर ले झारखंड की जनता भाजपा के चाल चरित्र को बखूबी समझती है और इसका करारा कबाब आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा।