गौतम सागर राणा ने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र दो विकट परिस्थिति में है,क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य मुद्दा से अलग होकर लोगो के बीच आपसी भाईचारे बिगाड़ने की बात कह रहे हैं।
विदित है कि बीते दिनों पीएम मोदी लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजस्थान,छिंदवाड़ा सहित अन्य जगहों में अत्यंत हीं निंदनीय और घिनौनी तथा नफरती ब्यान दिया है, उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र ने कहा गया है कि इंडिया की सरकार बनेगी तब सभी का सर्वे कराकर उनकी भागेदारी तय की जाएगी मतलब मोदी जी का कहना है कि हिंदू महिलाओं के गर्दन से मंगल सूत्र उतारकर मुस्लिम समुदाय के लोगो को लाभ पहुंचाया जाएगा !
इस निंदनीय एवं अशोभनीय ब्यान के उपरांत चुनाव आयोग को अविलंब पीएम मोदी के ऊपर आचार संहिता का केस दर्ज करना चाहिए क्योंकि यह ब्यान हिंदू मुस्लिम की एकता और अखंडता पर सीधा प्रहार है,एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने की खुली चुनौती दे रहे हैं,बेहद ही शर्मनाक बात है !
पीएम मोदी और भाजपा को 10 वर्षो का हिसाब जनता को देना चाहिए प्रचंड बेरोजगारी,बेतहाशा महंगाई, महिला सुरक्षा,जवान नौजवान युवा किसान मजदूर सभी दिशाहीन हो गए है ,भारत में भुखमरी और गरीबी मुख्य मुद्दा है ! बीजेपी इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर अरबों खरबों रुपया लेकर कंबल ओढ़े घी पी रही है और पीएम दूसरे को उपदेश दे रहे की इंडिया गठबंधन से सावधान रहना चाहिए !
राणा ने कहा बीजेपी चुनाव में हार मान चुकी इसलिए अनर्गल बयानबाजी पर उतर आई है ! देश की जनता इन्हे परास्त कर सत्ता से हटाने का काम करेगी !
गौतम सागर राणा ने कहा कि देश की 70 फीसदी आबादी के बराबर कुछ लोगो के पास बेहिसाब धन हो गया है ! राजद बाबा साहब अम्बेडकर का विचारधारा को तोड़ने वाले बीजेपी की नफराती मानसिकता को सफल होने नही देगी ! पीएम मोदी निम्नस्तरीय बयानों पर उतर गए हैं !