Join Us On WhatsApp
BISTRO57

RJD ने लालू, तेजस्वी,सिद्दीकी, तेजप्रताप, राणा सहित 40 स्टार प्रचारको की सूची जारी की .

Jharkhand RJD Star Campener

झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि झारखण्ड प्रदेश विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने 40 स्टार प्रचारक की सूची जारी कर मुख्य चुनाव आयोग को सूचनार्थ भेजा है और प्रचार प्रसार के लिए अनुमति कार्ड उपलब्ध कराने का आग्रह किया है !

यादव ने बताया कि राजद झारखंड में काफी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और राजद का दावा है कि सभी उम्मीदवार प्रचंड वोटो से जीत दर्ज करेंगे !

*स्टार प्रचारक की सूची इस प्रकार है :-*

--------------------------------------------------------

1.लालू प्रसाद यादव 

2.तेजस्वी प्र यादव 

3.अब्दुल बारी सिद्दीकी 

4. मो.अली अशरफ फातमी 

5.तेजप्रताप यादव 

6.डॉ.रामानंद यादव 

7.जयप्रकाश नारायण यादव

 8.भोला यादव 

9.ललित कु यादव 

10.प्रो.चंद्रशेखर 

11.श्री अर्जुन राय 

12.श्रीमती रितु जायसवाल 

13.आलोक कु मेहता 

14.भूदेव चौधरी 

15.डॉ रामचंद्र पूर्वे 

16.अभय कुशवाहा 

17.शिवचंद्र राम 

18.जितेन्द्र कु राय 

19.संजय कु गुप्ता 

20.श्रीमती कांति सिंह 

21.जावेद इकबाल अंसारी 

22.उदय नारायण चौधरी 

23.श्रीमती स्वीटी सीमा हेंब्रम

 24.तनवीर हसन 

25.फैयाज अहमद

 26.कारी सोहेब 

27.शक्ति सिंह यादव 

28.समीर कु महासेठ

 29.मो.महबूब अली कैंसर

 30.सत्यानंद भोक्ता

 31.गौतम सागर राणा 

32.अभय सिंह

 33.रंजन कु यादव 

34.गिरधारी गोप 

35.श्रीमती अनीता यादव 

36.जमीरुद्दीन अंसारी

 37.कुमार सर्वजीत 

38.श्रीमती ममता भुइयां 

39.आबिद अली

 40.श्रीमती रानी कुमारी


कैलाश यादव ने बताया कि सभी 

40 स्टार प्रचारक की सूची के अनुसार प्रचार प्रसार के लिए चुनाव आयोग द्वारा अनुमति कार्ड निर्गत किया जाएगा ! 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp