Join Us On WhatsApp

गर्मी से बचने के लिए झारखण्ड ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी विशेष सुविधा

Jharkhand Traffic Police Helmet

इस प्रचंड गर्मी में अगर सबसे ज्यादा कोई आहत होता है वह है ट्रैफिक पुलिसकर्मी . कड़ी धूप में भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सड़क पर ड्यूटी करनी पड़ती है, ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए ऐसी हेलमेट मंगवाया गया है जिसमें AC लगा हुआ होगा ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके,

रांची ट्रैफिक पुलिस को ड्यूटी के दौरान तपती गर्मी से राहत दिलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए अब ट्रैफिक पुलिस को एसी वाला हेलमेट दिया जाएगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. ट्रायल के तौर पर फिलहाल शहर के कुछ ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात जवानों को एसी वाला हेलमेट दिया गया है. इस दौरान यह देखा जा रहा है कि हेलमेट पहनने के बाद ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस को कितनी राहत मिल रही है. अगर गर्मी से उन्हें राहत मिलती है तो सभी पुलिसकर्मियों के लिए एसी वाला हेलमेट खरीदा जाएगा और उनके बीच हेलमेट का वितरण किया जाएगा।

रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि एक हेलमेट की कीमत तकरीबन बीस हजार रुपए है. इसलिए फिलहाल दो ही हेलमेट मंगाया गया है. अगर हेलमेट का फीडबैक अच्छा रहा तो सभी पुलिसकर्मियों को हेलमेट दिया जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp