झामुमो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम और भाजपा के पूर्व और वर्तमान में कांग्रेस से विधायक जेपी भाई पटेल की विधायकी चली गई। दोनों ही विधायक पार्टी लाइन के खिलाफ गतिविधि में दोषी करार दिये गये हैं। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने दोनों विधायकों की सदस्यता खत्म करने का फैसला सुनाया। इससे पहले दल-बदल मामले में स्पीकर रवींद्रनाथ महतो के न्यायाधिकरण में लगातार दो दिनों तक सुनवाई चली। दोनों पक्षों को सुनने के बाद गुरुवार को लिखित जवाब देने के बाद स्पीकर ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी।
झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने अपनी पार्टी के खिलाफ राजमहल से लोकसभा चुनाव लड़ा था। वह झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के खिलाफ चुनाव लड़े थे। पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन ने इनको पार्टी से निलंबित करते हुये दल-बदल की शिकायत की थी। भाजपा विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल हो गये थे, वहीं हजारीबाग से कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ा था। इनके खिलाफ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने दल-बदल की शिकायत की थी।