प्रखंड विकास पदाधिकारी नगड़ी सह AERO हटिया के सुपरविजन में आज दिनांक- 25 सितंबर 2024 को छूटे हुए मतदाताओं का नाम दर्ज करने के लिए विहार समाज कल्याण संस्थान (ओल्ड एज होम) कुलगु नगड़ी में कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतु किया गया। सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई।
इस कैंप में कुल-32 योग्य आवेदकों का नाम फॉर्म-6 भर कर जोड़ा गया।