Daesh NewsDarshAd

तीन सूत्री मांगों को लेकर झारखंड राज्य दफादार -चौकीदार पंचायत राज्य कमेटी के लोगों ने जेल भरो आंदोलन शुरू किया...

News Image

झारखंड के विभिन्न जिलों में सरकार ने चौकीदारों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन निकाला है. उसे रद्द कराने की मांग को लेकर सैकड़ों चौकीदार औऱ दफादर 20 जुलाई से राजभवनन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दे रहे थे लेकिन सीएम से वार्ता नहीं होने के कारण सोमवार को राजभवन से पैदल मार्च करते हुए राजभवन की ओर आगे बढ़ रहे थे. वहां मौजूद पुलिस ने सभी को रोक दिया. अध्यक्ष दयाल सिंह ने कहा चार अगस्त तक सरकार से वार्तालाप कराने का निर्णय लिया गया था. लेकिन रविवार को सीएम से वार्तालाप नहीं हुआ. जबतक सीएम से वार्तालाप नहीं होता और विज्ञापन रद्द नहीं किया जाता, तबतक आंदोलन चलता रहेगा।

सेवा विमुक्त चौकीदार एवजी चौकीदार और अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के रिक्त पदों पर निकाला गया विज्ञापन को रद्द करो। एक जनवरी 1990 के पूर्व और बाद में सेवानिवृत्त चौकीदार दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करो। विमुक्त चौकीदार को पुनः योगदान कराओ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image