रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक झारखंड का मौसम शुष्क होगा वहीं आने वाले 16 और 17 जनवरी को झारखंड राज्य में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है न्यूनतम तापमान में आने वाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है वही 15 जनवरी के सुबह राइजिंग टेंड के साथ न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और अभी नॉर्थ वेसटली विंड की वजह से पारा गिरा है और आसमान साफ है कुल मिलाकर पूरे झारखंड में अभी तापमान 3 से 7 डिग्री गिरी हुई है इसे देखते हुए रांची मौसम विज्ञान केंद्र लोगों से अपील करता है कि अपना खास ख्याल रखें टेंपरेचर फ्लकचुएशन के कारण बच्चे और बुजुर्ग काफी सतर्क और सावधानी से रहे और ठंड से बचने को लेकर हर संभव प्रयास करे.....