Join Us On WhatsApp

एक दिवसीय एस एस क्रिएशन वुडबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

Jharkhand Woodball Competition

आज दिनांक 04 अगस्त 2024 दिन रविवार को रांची जिला वूडबॉल संघ एव एस एस क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय एस एस क्रिएशन वुडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन  कचहरी रोड स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर 30 बालक बालिका वुडबॉल खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के सचिव गोविंद झा,रांची जिला वुडबॉल संघ के सचिव सह रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, जय श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है।

बालक वर्ग में...

प्रथम :- सरवर अंसारी 

द्वितीय:- अंकित कुजूर 

तृतीय:- आशुतोष कुमार 


बालिका वर्ग में...

प्रथम :- नेहा कुमारी 

द्वितीय:- अनीशा कुजूर 

तृतीय:- सोनिया बिलुंग 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp