Join Us On WhatsApp

झारखंड प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी का चुनाव पर बयान

Jharkhnd prbhaari mntri ashok chaudhri ka chunav pr byan




 झारखंड के जनता दल यु के प्रभारी अशोक चौधरी का झारखंड चुनाव पर बड़ा बयान 


 उन्होंने कहा की मजबूती से चुनाव लड़ेगी झारखंड में पार्टी और कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा को भाजपा से बातचीत करने के लिए अधिकृत कर दिया गया है बातचीत शुरू हो गई है और जल्द पूरे मामले पर फैसला भी होगा और सीटों के वर्तमान पर जो फैसला होगा उसकी जानकारी दी जाएगी



 उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी 


वक्फ बोर्ड के मामला पर उन्होंने लालू परिवार पर बड़ा हमला बोला है  कहा कि जो लोग भरमार रहे हैं वह बेनामी संपत्ति के मालिक हैं एक कहावत है कि मुंह में राम बगल में ईटा यह लोग सिर्फ जनता को भरमा रहे हैं क्या नीतीश कुमार ने आज तक एक भी जमीन खरीदी है पिछले 18 साल से मुख्यमंत्री हैं पूछिए इन लोगों से लेकिन इन लोगों ने क्या किया सबको पता है. 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp