Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटवन के लिए खेत गए जीजा और साला की मौत से हड़कंप

Jija and sala died together

Desk- खबर बिहार के नालंदा जिले से है जहां जीजा और साल की एक साथ हुई मौत से परिवार में हर काम मचा हुआ है. दोनों खेत में पटवन के लिए गए हुए थे और मोटर लगाने के दौरान बिजली के संपर्क में आने से दोनों झुलस गए.. 

यह हादसा जिले के खुदागंज थाना के केवाली गांव के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार बदन यादव अपने साले हरेंद्र यादव के साथ खेत में पटवन के लिए गए हुए थे. जब यह लोग मोटर का तार जोड़ रहे थे उसी समय बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गए और झुलस गए. वही दोनों की मौत हो गई.काफी देर तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग पटवन वाले खेत में पहुंचे. उसके बाद हादसे के बारे में पता चल पाया. आनन  फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp