Daesh NewsDarshAd

अमित शाह से पशुपति पारस की मुलाकात पर जीतन मांझी ऐक्टिव, बोले- 'मैं भी मिलूंगा'

News Image

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने 26 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पारस और अमित शाह की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी और झारखंड के सियासी घटनाक्रम पर भी अपनी राय रखी। मांझी ने कहा कि पारस पहले भी NDA में थे और मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें टिकट और मंत्री पद नहीं मिला। मांझी ने संकेत दिया कि वह जल्द ही पारस से मुलाकात करेंगे

पारस और अमित शाह की मुलाकात 26 अगस्त को दिल्ली में हुई थी। मांझी ने अगले दिन गया में पत्रकारों से बातचीत में इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'पशुपति पारस एनडीए में थे और मंत्री भी थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और वे मंत्री नहीं बने और अभी भी वो हैं। वो गए हैं अमित शाह से मिलने तो अच्छी बात है। निकट भविष्य में पशुपति पारस जी से मैं भी मिलूंगा।' 

मांझी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और JMM नेता शिबू सोरेन के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। शिबू सोरेन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों को पार्टी छोड़ने की चुनौती दी थी। मांझी ने कहा कि शिबू सोरेन को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image