INDIA गठबंधन के आक्रोश मार्च पर बोले केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बिहार में कानून व्यवस्था गड़बड़ नहीं ..विपक्षी पार्टियां झूठ मूठ का माहौल बना रही है..2005 से पहले के काले अध्याय को छिपाने में लगी है RJD ...हिम्मत है तो लोगों को बताए 2005 से पहले बिहार में कैसा राज चलता था...वही यूपी में कांवरिया पथ पर दुकान के मालिक का नाम दर्ज करने को लेकर मांझी ने कहा इसमें कुछ भी गलत नहीं है इसे बेवजह लोग तूल दे रहे हैं।