Daesh NewsDarshAd

आखिरी दिन गया में जीतन राम मांझी और कुमार सर्वजीत ने किया नामांकन, कई बड़े नेताओं ने की शिरकत

News Image

19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग होने वाली है, जिसको लेकर आज नामांकन का आखिरी दिन है. वहीं, आज तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच गहमागहमी देखी जा रही है. जितने भी प्रत्याशी हैं, वे सभी नामांकन के लिए पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में बात करें गया जिले की तो एनडीए की ओर से जहां हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने नॉमिनेशन किया है तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से पूर्व कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने नामांकन कर दिया है. वहीं, नामांकन करने से पहले कुमार सर्वजीत जगन्नाथ मंदिर के दरबार पहुंचे. वहीं, इस दौरान दोनों प्रत्याशियों को अपने-अपने पार्टी के नेताओं का भरपूर साथ भी मिला.   

दोनों तरफ से चुनावी सभा का आयोजन 

बता दें कि, नामांकन को लेकर इन दोनों नेताओं की ओर से चुनावी सभा का आयोजन किया गया. गया के गांधी मैदान में जीतन राम मांझी तो वहीं गया कॉलेज खेल परिसर में कुमार सर्वजीत चुनावी सभा करेंगे. नामांकन को लेकर गया समाहरणालय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई है. वहीं इस रूट पर सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रखा गया है. एनडीए की चुनावी सभा में डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज मंत्री, नेता शामिल होने के लिए गया पहुंचे. 

कुमार सर्वजीत ने दी प्रतिक्रिया

इधर, नामांकन करने से पहले मंदिर जाने के सवाल पर कुमार सर्वजीत ने कहा कि, हम उस देश के नागरिक है जहां सभी धर्म की पूजा की जाती है. ईश्वर, भगवान राम, विष्णु भगवान, बुद्ध भगवान और चर्च का हमारे धर्म है और मैं सभी धर्म का पूजा करता हूं. यह देश जो है सभी धर्म का है. चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सीख हो और इसाई हो. एनडीए के प्रत्याशी जीतन राम मांझी कभी भगवान को कुछ बोल देते हैं, फिर उनको वह पूजा करते हैं. वह उनका व्यक्तिगत मसला है इस पर मैं कोई टीपा-टिप्पणी नहीं करूंगा. वह तो जनता फैसला करेगी.

महागठबंधन के भी नेता जुटे

चुनावी सभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, डॉ. संजय जायसवाल, मंगल पांडेय, एमएलसी जीवेश मिश्रा, पूर्व एमएलसी महाचंद्र सिंह, डॉ. संतोष कुमार सुमन आदि कई नेता शामिल हो रहे हैं. तो वहीं, महागठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आरजेडी के पूर्व मंत्री डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. एक तरफ जहां एनडीए की गांधी मैदान में सभा है तो महागठबंधन की ओर से गया कॉलेज खेल परिसर में सभा है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image