Join Us On WhatsApp

पितृपक्ष मेला को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने ही मोदी सरकार के मंत्री से कर दी बड़ी मांग

Jitan Ram Manjhi demands from Modi's minister to declare Pit

Desk- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने गया में हर साल आयोजित होने वाली पितृपक्ष मेला को अंतर्राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने अपने ही कैबिनेट सहयोगी संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पत्र लिखकर यह मांग की है.

 गया के धार्मिक महत्व की चर्चा करते हुए जीतनराम मांझी ने इस पत्र में लिखा है कि देश-विदेश के लाखों सनातन धर्मावलंबी अपने पितरों के पिंडदान के लिए गयाजी आते हैं. उन्हें जब बिहार में मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो उन्होंने इसे राजकीय मेला का दर्जा देने का काम किया था, पर वे चाहते हैं कि इस पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला का दर्जा दिया जाए क्योंकि इसमें देश-विदेश के सनातन धर्मावलंबी अपने पितरों की मोक्ष की कामना को लेकर गया जी आते हैं.

 केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा लिखा गया पत्र इस प्रकार है-


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp