जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कहा हम लोग एनडीए के पार्टनर है और हम लोग सशक्त हैं इंडिया गठबंधन को उन्होंने घमंडियां गठबंधन बताया और कहा कि इंडिया गठबंधन और बेग एक जाति के हैं और कहा कि उसमें प्रधानमंत्री का चेहरा अनेकों है लेकिन एनडीए गठबंधन में एक ही चेहरा चमचमाता हुआ चेहरा नरेंद्र मोदी भाई मोदी नहीं हम लोग सभी पार्टनर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश की नेतृत्व करें उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है कमरिया जो गठबंधन है उनका कोई हिसाब नहीं आपस में ही रूपसा फुली हो रहा है एक तो पहले सेनापति बनाकर के प्रधानमंत्री नेता को प्रधानमंत्री का सपना दिखाकर कहां से कहां हटाया गया काम को हैंपर किया गया उनको कन्वीनर की भी सीट देने की बात आई रुस गए और कहां की लालू जी को कन्वीनर बना दीजिए इससे साफ जाहिर है कि इंडिया गठबंधन आपस में टूट गया आज और कल दो-चार दिन के अंदर देखिएगा इन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा हम लोगों के गांव में कहावत है की भोज आने पर कोहरा रोपता है जितना मांझी ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई है सब बातें हो गई है हम लोग ₹40 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत हमारी ते बाकी बातें हम मीडिया में क्यों कहें.