हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर बिहार की सियासत में भूचाल लाने वाला बयान दे दिया है.आज एक बार फिर जीतनराम मांझी ने तेजश्वी यादव पर हमला बोलते हुए बड़ा बयान दे दिया है.बता दे की जीतनराम मांझी ने तेजश्वी यादव के जनविश्वास यात्रा पर बीते दिन बयानबाजी की थी और आज एक बार फिर उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया है जिसके बाद सियासत में बवाल आना पक्का है.दरअसल, जीतनराम मांझी ने तेजश्वी यादव पर आरोप लगते हुए कहा है की ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर 50-50 लाख रुपये वसूले गए है.वही मांझी ने ये भी आरोप लगा दिया है की बिहार में जब रजद सत्ता में थी तो करोड़ों रुपये कमाए गए हैं , जीतनराम मांझी ने यह भी कहा की सही वक़्त आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सब बातों की भनक लग गई थी और बिहार में बड़ा खेला होने से बच गया.