Join Us On WhatsApp

हम पार्टी ने लिया संतोष कुमार सुमन का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प

Jitanram manjhi ka abhinandan

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( हम) पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का संचालन हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडे ने किया। वहीं, समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक टेकारी डॉ. अनिल कुमार ने की।अभिनंदन समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से हज़ारों लोग पहुंचे। जिससे श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल खचाखच भर गया। जिसमें प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से नेता, समाजसेवी, उद्योगपति और आम जनता शामिल हुए।कार्यक्रम के शुरुआत में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर और दशरथ मांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके उपरांत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बारी बारी से अंगवस्त्र व गुलदस्ता और चांदी के मुकुट द्वारा जीतन राम मांझी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान लोक गायकों ने गीतों के माध्यम से उनका अभिनंदन किया, जिससे पर पूरा एसकेएम हॉल गूंज उठा।कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं ने बारी बारी से समारोह को संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की तारीफ की और आगामी बिहार विधान सभा चुनाव मजबूती से लड़ने की बात कही। साथ ही संतोष कुमार सुमन को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp