Join Us On WhatsApp

जीतन राम माझी का हुआ अभिनंदन समारोह

Jitn Ram majhi ka hua abhinandn smaroh

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा  के संरक्षक जीतन राम माझी को केंद्रीय बनने के बाद आज पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें  जितन राम माझी का संबोधन


आज की राजनीति में 2 से 4 साल जो राजनीति कर लिए करोड़ों पैसे जमा कर लेते हैं


मगर मैं जब नीतीश कुमार से अलग होकर पार्टी बनाया नीतीश कुमार ने कहा था


जितन राम माझी से पार्टी चलेगी ना पैसा है ना आदमी है कैसे चलाएंगे पार्टी अपनी


आज मैं लोगों से कह रहा हूं हमारी पार्टी चल नहीं रही है दौड़ रही है


नीतीश कुमार ने मेरे पार्टी को अपने पार्टी में मिलाने की बात कही थी


मैंने बात नहीं मानी और नीतीश कुमार ने अपने गठबंधन से मुझे अलग कर दिया  संतोष सुमन की कुर्सी चली गई


बीजेपी पार्टी के भाइयों का धन्यवाद है कि आज हमारी पार्टी कहां है और संतोष सुमन तीन विभागों के मंत्री बन गए हैं


हमारे लोगों को कमजोर मानते हैं लोग पैसा और पद को दिखाकर हमारे लोगों को तोड़ने की कोशिश कर की जाती है


मैं यहां पर हूं मगर मेरी नजर बहुत आगे है बिहार में उपचुनाव है और 2025 में विधानसभा चुनाव होंगे


2019 में झारखंड में और 27 में उत्तर प्रदेश में चुनाव है विधानसभा का


झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का विस्तार और चुनाव में जाए मैं यह टास्क देता हूं अपने पार्टी के नेताओं को


मुझे लेकर लोगों को दिल में जलन है मुझे मंत्रिमंडल में शामिल किया गया इस वजह से


मैं अकेला हूं सांसद हो अपने पार्टी से और मुझे मंत्रालय दे दिया गया इस बात की जलन है


प्रधानमंत्री ने जो मुझे मंत्रालय दिया है उसमें काफी देश के विकास के लिए काम होना है


दिव्यांग लोगों को सरकार लघु रोजगार के लिए 5 लाख के जगह 25 लाख तक ऋण दिलाएगा


बैंक से मार्जिन मनी भी इसमें रद्द की जाएगी मैं इसे करवाऊंगी केंद्र सरकार से बात कर


बिजली विभाग से बिजली बिल में भी गड़बड़ी होती है उसे भी सही से देना होगा विभाग को


इंदिरा आवास में भी गड़बड़ी की शिकायत मिलती है उसे भी सुधार करना होगा


गरीबों की योजना का लाभ गरीबों तक सही से नहीं मिल रहा है बिचौलिया इसका फायदा उठा रहे हैं


प्रधानमंत्री भी इस बात को जान रहे हैं मैं प्रधानमंत्री का चेला हूं मैं भी इस बातों को समझ रहा हूं

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp