महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी तकनीकी रूप से इंडिया गठबंधन में सीटों का बंटवारा पूरी तरह नहीं हुआ है। 7,5,1,1 के फार्मूले की उन्हें जानकारी नहीं है। एक-एक सीट पर बात होनी चाहिए। सीटों का बंटवारा हो, लेकिन केवल सीट नहीं बल्कि जीत की गारंटी होनी चाहिए। इंडिया गठबंधन में भी बैठक में भी यह कहा गया था।
भट्टाचार्य ने झामुमो कार्यालय में मीडिया के सवालों का जवाब दिया। सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि सीटों का बंटवारा व प्रत्याशियों पर गठबंधन में फैसला ग्राउंड रियलिटी को देखकर होनी चाहिए। इन भावनाओं से गठबंधन दलों को अवगत कराया दिया गया है। लोहरदगा पर उन्होंने कहा कि यहां JMM के ज्यादा विधायक हैं। तीन झामुमो के हैं और दो कांग्रेस के हैं। गुमला के निर्वाचित प्रतिनिधि JMM के हैं। जमीनी हकीकत यही है कि वहां JMM सहयोगी दलों से ज्यादा मजबूत है। भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी आज भी राज्यहित और जनता के हित में चुनाव लड़ना चाहती है। जनता की आवाज सुनकर ही कोई फैसला लेना चाहिए। हम जीत की गारंटी के साथ आगे बढ़ेंगे।
कांग्रेस खूंटी और लोहरदगा पर दावा कर रही है, जबकि खूंटी को भी लें तो तमाड़ व खरसावां में JMM विधायक हैं। सिमडेगा व कोलेबिरा में कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि खूंटी व तोरपा में भाजपा के विधायक हैं।