मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का जिस प्रकार से महिलाओ ने सम्मान किया है । शुरुआत में हमलोग ने सोचा भी नहीं था कि यह योजना इतना लोकप्रिय होगा। हमारे इस प्रगतिशील योजना से बीजेपी पूरी तरह से घबरा गई है। अनर्गल बातें सामने आई है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा यह योजना जो लाई गई है इससे सरकार कमाई करेगी। प्रत्येक वर्ष महिलाओ को बारह हजार रुपए मिलेगा. डेमोग्राफी को लेकर बार बयान देकर धार्मिक भावना भड़का रही है सच्चाई सामने आ गई है. महिलाओ को लेकर सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फूलो झानो योजना और अब मईया सम्मान योजना लाई गई है. आधी आबादी को लेकर जो हमने कहा है उसे पूरा किया जा रहा है. युवाओं को रोजगार को लेकर हमलोग ने वेकेंसी निकाली गई है. इस दूरदर्शी योजना घर घर तक पहुंचे यही उम्मीद है।