Join Us On WhatsApp

रामलीला मैदान से एक तस्वीर सामने आई जिससे आने वाले दिनों की परिस्थिति देखी गई है : झामुमो

JMM on Tribal Insult

राम राज कहने वाले लोग अब किस दानवी रूप से सांमने आरही है । पहली घटना आदिवासी अल्पसंख्यक और दलित कैसे प्रधानमंत्री को पंसद नहीं है उसकी तस्वीर सामने आई है.कई परिस्थितियों में राष्ट्रपति राष्ट्रीय सम्मान सम्मानित लोगों तक पहुंये.इसी में एक भारत रत्न का पुरस्कार देने राष्ट्रपति लाल कृष्ण आडवाणी को दिया गया।

इस दौरान आडवाणी जी के बगल में मोदी जी बैठे हुए थे.इस दौरान जब सम्मान दिया जा रहा था तब मोदी जी बैठे दिखे और राष्ट्रपति खड़ी थी। यह कोई नई बात नहीं है, जब संसद भवन का शिलान्यास और उद्घाटन में भी तो उन्हें दूर रखा गया था। यह लोग आदिवासी दलित विरोधी है.यह कोई छोटी घटना नहीं है.यह एक बड़ा अपमान है।

दिल्ली में जब विपक्षी एकता की रैली हुई तो वहां से हुंकार भरी गई कैसे इनके अहंकार को खत्म किया जाए.अब देश का कोना कोना बदलाव खोज रहा है.अब कोई भी दल समझौता नहीं करने वाला है.देश अब समझ चुका है,चुनाव बदलवा के मुद्दे पर होने वाला है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp