महारैली को सफल बनाने में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन खुद जुटी हुई हैं. उन्होंने इंडी गठबंधन की तमाम पार्टियों को महारैली में शामिल होने का न्यौता दिया है.
वहीं शुक्रवार को कल्पना सोरेन ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर न्याय उलगुलान महारैली को लेकर एजेंडा जारी कर दिया है.
न्याय उलगुलान महारैली का एजेंडा
-तानाशाही के खिलाफ
– चंदा चोरों के खिलाफ
-इलेक्टोरल बॉन्ड महालूट के खिलाफ
-जल, जंगल, जमीन लूटने वालों के खिलाफ
-आदिवासी विरोधियों के खिलाफ
-दलित विरोधियों के खिलाफ
– पिछड़ा विरोधियों के खिलाफ
-अल्पसंख्यक विरोधियों के खिलाफ
– महिला, युवा, किसान, मजदूर विरोधियों के खिलाफ
– सरकारी संपत्तियों को बेचने वालों के खिलाफ
-बेरोजगारी के खिलाफ
-महंगाई के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा.
वहीं कल्पना सोरेन ने एक्स पर लिखा “पूरा देश कह रहा है उलगुलान उलगुलान! उलगुलान! अपनी आवाज बुलंद करने को, उलगुलान शुरू करने को, रांची चलो -झारखंड झुकेगा नहीं! INDIA रुकेगा नहीं!”