Patna- बिहार पुलिस को 1275 सब इंस्पेक्टर (SI)मिलने वाला है.हाल ही में बिहार में 1275 सब इंस्पेक्टर की बहाली हुई है. इन नवनियुक्त सब इंस्पेक्टर के जॉइनिंग शुरू कर दी गई है. 10 अगस्त तक सभी सफल अभ्यर्थी ज्वाइन कर सकते हैं.
इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक(DIG )कार्मिक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 9 जुलाई को कुल 1275 पुलिस अवर निरीक्षक पद के अभ्यर्थियों के अनुशंसा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से प्राप्त हुआ है.चयनित सब इंस्पेक्टर अपने गृह जिले में चिकित्सीय जांच सत्यापन के बाद डीआईजी ऑफिस से योगदान का आदेश प्राप्त करेंगे. चयनित अभ्यर्थियों का फोल्डर उनके गृह जिले के क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है.
जॉइनिंग के समय सभी जरूरी कागजात साथ लाने होंगे. इन कागजातों में -
वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र जैसे- मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
जन्म तिथि का प्रमाण-पत्र (मैट्रिक सर्टिफिकेट की मूल प्रति)
सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र। महिला अभ्यर्थियों (विवाहित/अविवाहित) का जाति प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा
क्रीमीलेयर में नहीं आने संबंधी प्रमाण-पत्र। क्रीमीलेयर रहित (NCL) प्रमाण-पत्र, महिला अभ्यर्थियों (विवाहित / अविवाहित) का क्रीमीलेयर प्रमाण-पत्र पिता के आधार पर निर्गत होने पर ही मान्य होगा
बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (सभी आरक्षित कोटियों के अभ्यर्थियों के लिए)
स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नातीनी (यदि लागू हो तो) होने संबंधी मूल प्रमाण-पत्र
बिहार राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का सदस्य (यदि लागू हो तो) होने संबंधी वित्तीय वर्ष 2022-23 की आय के आधार पर निर्गत प्रमाण-पत्र
किन्नर/कोथी/हिजड़ा/ट्रांसजेंडर होने से संबंधित प्रमाण-पत्र बिहार सरकार, गृह विभाग, (आरक्षी शाखा) का संकल्प ज्ञापांक-386, दिनांक 14.01.2021 के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में
बिहार सरकार के सरकारी सेवक होने संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
भूतपूर्व सैनिक के पीपीओ एवं डिस्चार्ज बुक (यदि लागू हो तो) आदि संबंधित विभाग में व्यक्तिगत रूप से योगदान के समय प्रस्तुत करेंगे.