Patna City - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जगत प्रकाश नड्डा को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जगत प्रकाश नड्डा ने गुरु महाराज से जुड़ी हुई स्मृतियों का जहां दर्शन किया,वहीं इस संबंध में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियो से विशेष जानकारी भी प्राप्त की। गुरु की नगरी पहुंचकर बेहद प्रसन्नचित नजर आए।
जेपी नड्डा के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा जी , बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव , मंत्री मंगल पांडेय,सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट