Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जेपी नड्डा ने नालंदा में जदयू प्रत्याशी के लिए मांगा वोट , लालू और लाल झंडे के गठजोड़ पर साधा निशाना

JP Nadda sought votes for JDU candidate in Nalanda, targeted

NALANDA- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.नालंदा के बिहराशरीफ मैं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने  इंडिया गठबंधन और खासकर लालू प्रसाद पर जमकर बरसे.
नड्डा ने कहा कि नीतीश बाबू ने जंगल राज से लोगों को छुटकारा दिलाया मगर लालू यादव ने हत्या करने बाला ,नरसंहार करने बाला और जमीन पर लाल झंडा गाड़कर जमीन कब्जा करने बाले माले को नालंदा से उम्मीदवार बनाया । नालंदा के लोगों को याद होगा 2003 के पहले 5 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति घर से नही निकलते थे और अगर गलती से कोई निकल जाता था तो उसका अपहरण हो जाता था और फिरौती देकर छूट कर आते थे क्या बही दिन देखना चाहते है फिर से लालटेन जलाना चाहते है या मुफ्त में बिजली लेना चाहते है हमलोग 5 साल के अंदर हर व्यक्ति बिजली बिल जीरो करने वाले है।
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों, आरक्षण, राममंदिर धारा 370, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर अपनी बात रखी.

 नालंदा से राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp