Daesh NewsDarshAd

JPSC द्वारा आयोजित झारखण्ड संयुक्त असैनिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा आज से ...

News Image

रांची में इन परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में संलग्न छात्र, उनके अभिभावक अथवा असामाजिक तत्व परीक्षा केन्द्रों पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था भंग करने की चेष्टा कर सकते हैं। इस आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं०प्र०सं० की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन परीक्षा केन्द्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है, जो निम्न प्रकार है :-

*1- पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों तथा सरकारी कार्यक्रम एवं शवयात्रा को छोड़कर)।*

*2- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना।*

*3- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राईफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोडकर)।*

*4- किसी प्रकार का हरवे हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर) किसी प्रकार की बैठक या आमसभा का आयोजन करना।*

*यह निषेधाज्ञा दिनांक 22.06.2024, 23.06.2024 एवं 24.06.2024 के प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 08:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।*

*परीक्षा केन्द्र का नामः-*

(1) ST. ANNE'S GIRL'S HIGH SCHOOL, PURULIA ROAD, RANCHI-834001 

(2) ST. JOHNS'S HIGH SCHOOL, KARBALA TANK ROAD, LOWER BAZAR, RANCHI-834001 

(3) ST XAVIER'S COLLEGE, INTERMEDIATE SECTION, DR, CAMIL BULCKE PATH, RANCHI-834001

(4) URSULINE CONVENT GIRLS HIGH SCHOOL, DR CAMIL BULCKE PATH, RANCHI-834001

(5) ST. ANNE'S INTERMEDIATE COLLEGE, DR CAMIL BULCKE PATH RANCHI-834001

(6) ST. ALOYSIUS INTERMEDIATE COLLEGE, DR CAMIL BULCKE PATH RANCHI-834001

(7) ANITA GIRLS HIGH SCHOOL KANKE. RANCHI-834006

(8) ST. MARGET'S GIRLS HIGH SCHOOL, CHURCH ROAD, RANCHI-834001 

(9) DAV PUBLIC SCHOOL SECTOR-3, DHURWA, RANCHI-834004

(10) CENTRAL ACADEMY. BARIYATU ROAD, RANCHI-834009

(11) CARMEL GIRLS'S HIGH SCHOOL SAMLONG, NAMKUM, RANCHI, JH-834010

(12) ST ALOYSIUS HIGH SCHOOL, DR CAMIL BULCKE PATH] PURLIYA ROAD, RANCHI-834001

(13) ST KULDEEP HIGH SCHOOL, HARMU, RANCHI, JH-834002

(14) PRABHAT TARA HIGH SCHOOL, JAGANNATHPUR, NEAR JCA STADIUM, DHURWA RANCHI-834004

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image